रोटरी रिजन चेयरमैन बने डा. वी.के. वर्मा

रोटरी रिजन चेयरमैन बने डा. वी.के. वर्मा
बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के वरिष्ठ रोटेरियन डा. वी के वर्मा को रोटरी मण्डल 3120 के गोरखपुर रिजन का चेयरमैन (स्टोरशिप )रोटरी परिचालन का दयित्व सौपा गया है।
यह जानकारी देते हुये क्लब के चार्टर अध्यक्ष किशन कुमार गोयल ने बताया कि रोटरी मण्डलाध्यक्ष डा आशुतोष अग्रवाल वाराणसी ने यह निर्णय लिया है।
डा. वी.के. वर्मा की नियुक्ति पर क्लब अध्यक्ष आर. डी. चौधरी, ए. के. शुक्ला, प्रतिभा गोयल, धनन्जय शुक्ला, राजेश्वरी देवी, डा आलोक रंजन, डा. श्याम एन चौधरी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

