Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

Dyfi और एडवा कार्यालय पर मनाया गया गणतंत्र दिवस

बस्ती, 27 जनवरी। भारत की जनवादी नौजवान सभा (dyfi ) और एडवा की ओर से 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

एडवा जिलाध्यक्ष बस्ती वंदना चौधरी और माकपा नेता शेषमानी ने लोहिया कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय पर झंडारोहण और राष्ट्रगान किया। तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया।

जिलाध्यक्ष एडवा वंदना चौधरी , शेषमानि , शिवचरण निषाद ,नीलू , अनीता , अनुपम ,नंदराम सोनी ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

×