नुरुल्लाह का कारनामा डॉक्टर को बनाया सुपर पॉवर,एक साथ एक समय 6 सेंटर पर देते है सेवा
बस्ती। जिले प्रशासन के अल्ट्रासाउंड सेंटरों के विरुद्ध चलाया गया अभियान अधिकारियों के लिए वसूली का जरिया बनके रह गया। किसी भी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कोई असर नहीं दिख रहा।
सुपर डॉक्टर बने पी पी मिश्र एक ही समय 6 स्थानों पर करते है सेवा
ताजा मामला मामला जिले मे संचालित भारत डायग्नोस्टिक सेन्टर से का है।भारत डायग्नोस्टिक के एक नही कुल 5 सेंटर प्रकाश में आए है इनके मालिक का नाम नुरुल्लाह है। नुरुल्लाह ने शासनादेशों को ठेंगा दिखाते हुए एक ही चिकित्सक डा0 पी0पी0 मिश्रा की डिग्री टाण्डा मे दो तथा बस्ती जिले मे तीन डयग्नेस्टिक सेन्टरों पर लगायी और संचालन और रहे है। आपको बता दे की डा0 पी0पी0 मिश्रा बस्ती जिले के श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल मे पूर्णकालिक रूप से कार्यरत हैं। मतलब की वो कभी इन सेंटरों पर नही जाते लेकिन अल्ट्रासाउंड हो रहा है। यहां मामला साफ हैं कि इस पांचों डायग्नेस्टिक सेन्टरों पर अप्रशिक्षित लोग ही मरीजों का अल्टरासाउंड कर है।
नुरुल्लाह बने अल्ट्रासाउंड माफिया,एक डॉक्टर से चला रहे 5 सेंटर
जानकारी के मुताबिक भारत डायग्नेस्टिक सेन्टर बस्ती जिले के कुसौरा, अमिलहा तथा रूधौली मे संचालित है। जबकि टाण्डा दो अलग-अलग स्थानों पर संचालित है। इन सभी डायग्नेस्टिक सेन्टरों पर डा0 पी0पी0 मिश्रा की डिग्री लगा कर उनके द्वारा सेवा दिए जाने का दावा किया जाता है। ऐसे कई डायग्नेस्टिक सेन्टरों पर डिग्री बेंचकर गलत तरीके से धन कमाने चलन चल निकला है।
डॉक्टर पी पी मिश्र ने कहा शिकायत करूंगा
इस सम्बन्ध मे डा0 पी0पी0 मिश्रा ने पूछने पर बताया कि भारत डायग्नेस्टिक सेन्टर के संचालक द्वारा धोखाधड़ी करके मेरे डिग्री का दुरूपयोंग किया जा रहा है। इस सम्बन्ध मे सीएमओ बस्ती से लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांकर कर चुका हूं।
इस सम्बन्ध मे एसीएमओ डा0 ए0के0 मिश्रा ने कहा कि पांच सेन्टरों पर डिग्री लगाकर आम जनता के साथ घोखाधडी करने वालों को चिन्हित कर कडी कार्यवाही किया जायेगा। उन्होने कहा कि कोई भी डाक्टर मात्र दो डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर ही अपनी डिग्री लगा सकता है।