Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

समरसता भोज में दिया हिन्दू समाज के एकजुटता पर जोर

विश्व हिन्दू महासंघ ने निकाली भव्य शोभा यात्रा

समरसता भोज में दिया हिन्दू समाज के एकजुटता पर जोर

संत शिरोमणि गुरू रविदास को किया नमन्

बस्ती । विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा मंगलवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के संयोजन में संत शिरोमणि गुरू रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य में शिविर कार्यालय सुलक्ष्मी टावर अस्पताल चौराहा से अमहट घाट स्थित सिद्धेश्वरनाथ शिव मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा, निकाली गई। अमहट घाट स्थित सिद्धेश्वरनाथ शिव मंदिर पर समरसता भोज के साथ ही वक्ताओं ने हिन्दू समाज की रक्षा, संकट में सहयोग और एकजुटता पर वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर महासंघ द्वारा योगदान के लिये विशिष्ट जनों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह भेटकर उन्हें सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास ने समाज को जो संदेश दिया उस पर चलने की जरूरत है।

मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि महासंघ का उद्देश्य अलग-अलग धड़ों में बटे हिन्दू समाज को एकजुट कर उन्हें और शक्तिशाली बनाना है।

विशिष्ट अतीत बाईसा करिश्मा हाड़ा ब्रांड एंबेसडर परिवहन विभाग, प्रवीण दुबे प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा , प्रदेश महामंत्री गौ रक्षा मनोज प्रजापति के साथ ही पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, अरविन्द पाल, उमाशंकर पटवा, चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ के साथ ही अनेक वक्ताओं ने विस्तार से कार्यक्रम की उपादेयता पर प्रकाश डाला।

महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुये कहा कि हिन्दू समाज की एकजुटता के लिये प्रायः अनेक रचनात्मक आयोजन किये जाते हैं। इसके साथ ही हिन्दू हितों की रक्षा के लिये अनवरत संघर्ष जारी है।

कार्यक्रम में विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश मंत्री अखंड प्रताप सिंह अनुज प्रताप सिंह मंडल प्रभारी प्रयागराज के साथ ही सौरभ त्रिपाठी, विजय शंकर शुक्ला, पूनम सिंह, संदीप कमलापुरी, अर्पण श्रीवास्तव, अमरजीत सिंह, मुन्ना सिंह, बाबा जयप्रकाश दास, सतीश पाण्डेय, पप्पू, जवाहरलाल चौधरी, दिग्विजय सिंह राणा, राकेश सिंह, विपिन सिंह चौधरी, अजय मिश्रा, महेश हिंदुस्तानी, बबलू सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, राजकुमार मंटू चौधरी के साथ ही विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, भाजपा नेता आदि उपस्थित रहे।

×