Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

दा हेरिटेज लॉन और हवाई अड्डा रेस्टोरेंट के एकवर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कवि कुंभ में पहुंचेंगे धुरंधर कवि

दा हेरिटेज लॉन और हवाई अड्डा रेस्टोरेंट के एकवर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कवि कुंभ में पहुंचेंगे धुरंधर कवि

बस्ती (मार्तण्ड प्रभात संवाददाता)। दा हेरिटेज लॉन और हवाई अड्डा रेस्टोरेंट के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कवि कुंभ के नाम से एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन 11 फरवरी मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है।

इस बात की जानकारी देते हुए द हेरिटेज लॉन और हवाई अड्डा रेस्टोरेंट के प्रबंधक और भाजपा नेता अनूप खरे ने देते हुए बताया कि हवाई अड्डा रेस्टोरेंट अपनी विशेषताओं के कारण बस्ती का नाम पूरे देश जाना जा रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के तमात बड़े और जानेमाने कवि अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में कवि स्वयं श्रीवास्तव,विकास सिंह बौखल,गजेंद्र प्रियांशु,कवि शिव कुमार व्यास और कृपा संगम जैसे जानेमाने कवि अपने कविता और गीत से सम्मेलन की अलंकृत करेंगे।

उन्होंने बस्तीवासियो से कार्यक्रम में पहुंच कर इन जानेमाने कवियों के काव्य का आनंद लेने और कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6 बजे से होगी और इसका समापन रात 9 बजे तक होगा।

×