फर्जी मेडिकल कॉलेज के विरुद्ध जिलाधिकारी से शिकायत

बस्ती। बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र में सरदार पटेल हास्पिटल एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में कोर्स कर रहे आधा दर्जन लोगों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता लक्ष्मी गुप्ता निवासी देवरिया जिगना धाम थाना इटवा सिद्धार्थनगर हालमुकाम हर्दिया चौराहा कोतवाली समेत सात लोगों ने तहरीर दी है।
कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।तहरीर में लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि 2020-2021 में बस्ती कोतवाली क्षेत्र में हर्दिया चौराहे के पास स्थित सरदार पटेल हास्पिटल एवं पैरामेडिकल मेडिकल में दाखिला लिया। आरोप है कि तीन साल पढ़ने के बाद फर्स्ट ईयर और सेंकेंड ईयर की मार्कशीट नहीं दी गई।
छात्रावास से निकलने के बाद कुछ महीने के बाद पता चला कि सभी बच्चे अपना पैसा वापस मांगने लगे। तब दाखिला लेने वालों ने टाइम मांगा। इसके बाद बिना पूछे उनका दाखिला सहारनपुर में करवा दिया। वहां भी फीस नहीं जमा की और वहां से भी बार-बार फोन मेरे पास आने लगा।
कहा गया कि फीस जमा करिए नहीं तो आप कहीं भी दो साल दाखिला नहीं ले पाएंगी। अभ्यर्थियों ने उनके भविष्य के साथ किए गए खिलवाड़ के लिए कॉलेज संस्थापक समेत अन्य लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

