Monday, July 14, 2025
क्राइमबस्ती

फर्जी तरीके से जमीन हड़पने का आरोप, महिला ने की न्याय की मांग

बस्ती। बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ौआ जाट की रहने वाली झिनकाली देवी की जमीन को धोखाधड़ी से हड़प लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती से शिकायत की है। उक्त जमीन बस्ती-टांडा मार्ग पर स्थित है और इसका क्षेत्रफल 0.322 हेक्टेयर है।

दिए गए शिकायत में झिनकाली ने बताया कि यह जमीन उनके और उनके पुत्र प्रमात्मा प्रसाद के नाम दर्ज है। ग्राम सराय की सुशीला देवी, ग्राम भोपालपुर के सुशील कुमार वर्मा और रजत चौधरी ने मिलकर एक साजिश रची। इन लोगों ने 31 मई 2025 को एक अज्ञात महिला को झिनकाली के रूप में प्रस्तुत कर जमीन की रजिस्ट्री करा ली।

झिनकाली को 7 जुलाई 2025 को अफवाह से इस धोखाधड़ी का पता चला। उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय में जाकर जांच की। उनका कहना है कि उन्होंने न तो कोई बैनामा किया और न ही कभी रजिस्ट्री कार्यालय गईं।

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के अनुसार तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

×