Tuesday, July 15, 2025
क्राइमबस्ती

फिर चर्चा में आया लाइफ लाइन हॉस्पिटल को जारी हुआ नोटिस, आदेशों के उलंघन का आरोप

बस्ती । जनपद का बहु चर्चित हॉस्पिटल लाइफ लाइन हॉस्पिटल एक बार फिर चर्चा में है । खबर है कि जिला अस्पताल व दक्षिण दरवाजा रोड स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल पर सीएमओ कार्यालय द्वारा सील कर दिए जाने के बाद भी बच्चों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहा था । इस बात की सूचना मिलने पर एसीएमओ द्वारा जांच की गई जिसमे हॉस्पिटल में चार से ज्यादा मरीज भर्ती पाए गए।

आदेश का खुलेआम उलंघन से नाराज सीएमओ ने संचालक को कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया है।

बता दें कि हाल ही में एक नवजात मौत प्रकरण में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और परिजनों ने हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था।जिसके बाद हॉस्पिटल का एनआईसीयू सील कर दिया गया था और नए मरीजों के भर्ती पर रोक लगा दी गई थी ।

इसकी शिकायत होने पर सीएमओ डॉ. आरएस दूबे के निर्देश पर तत्काल एसीएमओ डॉ. रणजीत सिंह और कर्मियों को मौके पर जांच के लिए भेजा जहां आरोप सत्य पाए गए।

सीएमओ ने हॉस्पिटल संचालक को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। निर्देश दिया है कि जब मरीज भर्ती न करने की नोटिस पूर्व में जारी है तो कैसे भर्ती किया गया। जब तक सीएमओ कार्यालय से कोई आदेश नहीं होता, तब तक मरीज भर्ती नहीं कर सके। ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि सील होने के बाद भी मरीज को भर्ती करना गलत है।

हालाकि ये पहली बार नहीं है इसके पहले भी सीएमओ कार्यालय की इस हॉस्पिटल को लेकर काफी किरकिरी हो चुकी है। हॉस्पिटल पर मरीजों के इलाज में लापरवाही के आरोप पर मरीज भर्ती न करने का नोटिस दिया गया था।लेकिन हॉस्पिटल द्वारा लगातार निर्देशों की अनदेखी की जाती रही थी बाद में जिलाधिकार के आदेश पर एनआईसीयू सील किया गया था।

×