अब बड़ेवन से कंपनीबाग तक सड़क होगी फोर लेन , 16.58 करोड़ की का बजट मंजूर

बस्ती। शहर के बड़ेवन से कंपनीबाग तक की सड़क फोरलेन में बदलने का सपना अब साकार होता दिख रहा है।
इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए भेजे गए 16 करोड़ 58 लाख 5 हजार रुपये के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए प्रशासन ने पहली किस्त भी स्वीकृत कर दी है।
लखनऊ-गोरखपुर हाईवे और लुंबिनी-दुद्धी राष्ट्रीय राजमार्ग को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली बड़ेवन-कंपनीबाग सड़क आवागमन के लिहाज से महत्वपूर्ण है । 1.75 किमी लंबी इस सड़क की चौड़ाई महज सात मीटर थी अब 18 मीटर हो जायेगी।
भाजपा के दो पूर्व विधायकों ने दिया था प्रस्ताव
बड़ेवन से कंपनीबाग तक सड़क को उच्चीकृत किए जाने का प्रस्ताव पूर्व विधायक दयाराम चौधरी और पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने दिया था। जिस पर संज्ञान लेकर पीडब्ल्यूडी निर्माण शाखा को कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। छह माह से यह प्रक्रिया चल रही थी। विभाग ने एक महीने पहले कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजा था।

