धूमधाम से मनाया गया वशिष्ठ कैरियर इंस्टीट्यूट बस्ती का चतुर्थ स्थापना दिवस,सम्मानित हुए छात्र

बस्ती(मार्तण्ड प्रभात संवाददाता)। बस्ती जनपद के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान वशिष्ठ कैरियर इन्स्टीट्यूट का चौथा स्थापना दिवस 25 फरवरी को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बालाजी कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही विभिन्न संस्थाओं में चयनित छात्रों और उनके अभिभावकों को मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी इं वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया।
वशिष्ठ कैरियर इंस्टीट्यूट पिछले चार वर्षों से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। इस बार मुख्य संस्थाओं में चयनित 11 छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। उसके बाद कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथियो का संचालक शोभित शुक्ल द्वारा अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्यातिथियों द्वारा चयनित छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
उस अवसर पर स्थापना दिवस के अवसर पर ई. वीरेन्द्र मिश्रा (वरिष्ठ भाजपा नेता), राना दिनेश प्रताप सिंह (नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर बाजार), अकुंर वर्मा (नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि , बस्ती सदर) , जगदीश प्रसाद शुक्ला (वरिष्ठ भाजपा नेता), ओम प्रकाश ओझा (वरिष्ठ नेता ), अवनीश कुमार चौधरी (ई. PWD ) एंव बहादुर तिवारी, दयाशंकर पाण्डेय, शशिदर्शन त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। अपने संबोधन में सभी ने संस्था एंव संस्था के छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।
कार्यक्रम के अंत में कोचिंग संचालक शोभित शुक्ल ने अपने साथियों, सहयोगियों,स्टाफ और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

