Wednesday, July 16, 2025
बस्तीबस्ती मंडल

क्योर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में निशुल्क मेगा कैंप चिकित्सा शिविर का आयोजन 

क्योर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में निशुल्क मेगा कैंप चिकित्सा शिविर का आयोजन 

बड़े शहरों की सुविधा अब आपके शहर

150 से ज्यादा मरीजों  ने लिया चिकित्सा लाभ

11 बजे से 4 बजे तक चलता रहा मेगा कैंप

बस्ती(मार्तण्ड प्रभात संवाददाता)। बस्ती जनपद के कैली हॉस्पिटल रोड स्थित क्योर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर (मेगा कैंप) का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 150 से ज्यादा मरीजों ने चिकित्सकीय लाभ लिया ।

इस सम्बंध में हॉस्पिटल के अभिषेक वर्मा ने बताया कि कैम्प में विशेष रूप से चेस्ट,टीबी ,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत वर्मा और गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर एस के त्रिपाठी ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

 

डॉ० वर्मा ने बातचीत के दौरान वताया की बस्ती जैसी जगह में हमारे आने का मूल उद्देश्य है कि यहाँ के उन मरीजो को अच्छे डॉक्टरों से उनका इलाज हो सके जो बाहर जाकर अपना इलाज नही करा पा रहे थे। गंभीर रोगों के जरूरतमंद मरीज जनपद से बाहर जा कर इलाज नहीं करवा पाते क्योंकि बाहर इलाज काफी महंगा है।बस्ती जनपद के लोगों को कम खर्च में बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए क्योर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ये निःशुल्क चिकित्सा शिविर मील का पत्थर साबित होगा ।

आपको बता दे कि डॉक्टर अजीत विवेकानंद पॉलीक्लिनिक एंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस लखनऊ में कंसल्टेंट है।वही डॉक्टर एस के त्रिपाठी जाने माने गैस्ट्रोलॉजिस्ट है।

अभिषेक वर्मा ने बताया कि क्योर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आत्याधुनिक तकनीकी और सुविधाओं से परिपूर्ण है। यहाँ पर अगर चिकित्सकों की बात की जाए तो लगभग सभी गम्भीर रोगों के स्पेशलिस्ट और प्रशिक्षित डॉक्टर  अपनी सेवाए दे रहे है।

जिन गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को जनपद से बाहर बड़े शहर में जाना पड़ता था वो सुविधा अब बस्ती में ही उपलब्ध होगी।

×