गर्मी में मरीजों के लिये अनंता हॉस्पिटल में बेहतर सुविधा- डायरेक्टर राहुल चौधरी

बस्ती । अनंता हॉस्पिटल में भीषण गर्मी, लू को देखते हुये होने वाली बीमारियों के सफल इलाज के लिये पूरी व्यवस्था की गई है। आजकल जनपद सहित पूरे प्रदेश में उल्टी, दस्त, बुखार के साथ साथ ,पेट से संबंधित बीमारियां बढ गई है। जिससे मरीज की तबीयत काफी बिगड़ जा रही है।
अनंता हॉस्पिटल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ सत्य प्रकाश त्रिपाठी, डॉ अजय कुमार चौधरी व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ ए के सिंह ने बताया कि गर्मी में उत्पन्न होनी वाली बीमारियों का सफल इलाज कर मरीजों को स्वस्थ करने का सिलसिला जारी है। हास्पिटल में विशेष व्यवस्था की गई है।
अनंता हॉस्पिटल के चेयरमैन अजय कुमार चौधरी ने बताया कि गर्मी, लू जनित बीमारियोें के इलाज के लिये हास्पिटल में विशेष व्यवस्था की गई है और उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है और शत-प्रतिशत मरीज ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं।
अनंता हॉस्पिटल जटिल बीमारियोें के उपचार में भी पूरी तरह से वरदान साबित हो रहा है। बताया कि हॉस्पिटल द्वारा समय-समय पर अत्याधुनिक संसाधन आम लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कहा कि पेट दर्द, सामान्य बुखार को हल्के में मत ले, सही समय पर उपचार आवश्यक है। हॉस्पिटल में मरीजोें के समुचित इलाज के लिये कुशल चिकित्सक, जांच की बेहतर व्यवस्था है जिसका लाभ मरीजों को मिल रहा है।

