Wednesday, December 24, 2025
बस्ती

गायत्री शक्तिपीठ पर सम्मान समारोह , जरूरतमंदों में कंबल वितरण

गायत्री शक्तिपीठ पर सम्मान समारोह का आयोजन  

सैकड़ो जरूरतमंदों में वितरण किया गया कम्बल

बस्ती – गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में आज रविवार को दिन में 3 बजे सम्मान समारोह एवं कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव त्यागी डीआईजी पुलिस बस्ती मंडल ने कहा की शक्तिपीठ पर आकर हमने आपके द्वारा आयोजित कार्यक्रम से बहुत सीखा है, विशिष्ट प्रतिभाओं का सानिध्य मिलने से बड़ी प्रसन्नता हुई ।

http://साहित्यिक संस्था शव्द सुमन के 11 वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, सम्मानित हुई विभूतियां, https://martandprabhat.com/11th-foundation-day-national-poet-conference-of-literary-organization-shabd-suman-dignitaries-honored/

वीरेंद्र नाथ पांडेय एडवोकेट ने कहा की शक्तिपीठ से हमने संस्कारो की परंपरा को पुनर्जीवित करने का सन्देश पाया और अपने परिवार एवं शुभेच्छुओं को प्रेरित करता रहता हूं। संस्थापक ट्रस्टी राम चंद्र शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

सम्मान समारोह
जरूरत मंद में कंबल वितरण

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ परिव्राजक/ट्रस्टी राम प्रसाद त्रिपाठी ने किया। गरीबो में सैकड़ो कंबल का वितरण एवं 40 पत्रकारों को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले 20 परिजनों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्या रूप से जगदंबिका पाण्डेय,सर्वेश श्रीवास्तव, के के पांडेय,श्याम पांडेय,स्वामी दयाल,विशाल,संतोष,महेश्वरानंद,अमित,रमेश,श्रवण कुमार,राजाराम, राजकुमार,शिवम्, यशपाल सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।