बस्ती की नई जिलाधिकारी होंगी आईएएस कृतिका ज्योत्सना

रवीश गुप्ता का ट्रांसफर,पीवीवीएनएल के एमडी बने,
बस्ती की नई जिलाधिकारी होंगी आईएएस कृतिका ज्योत्सना
बस्ती ( मार्तण्ड प्रभात ) प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर शाम एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल में कई जिलों के जिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। इन्हीं में बस्ती जिले के जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता का भी नाम शामिल है। उन्हें अब मेरठ स्थित पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) का प्रबंध निदेशक (एमडी) बनाया गया है।
कृतिका ज्योत्सना बस्ती की नई जिलाधिकारी
रवीश गुप्ता के स्थान पर आईएएस कृतिका ज्योत्सना को बस्ती की नई जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। कृतिका ज्योत्सना 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं उत्तर प्रदेश कैडर में अपने पति के होने की वजह से उन्होंने उत्तर प्रदेश कैडर में ट्रांसफर करवा लिया था।
अब तक कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर अपनी कार्यकुशलता और तत्परता का परिचय दे चुकी ज्योत्सना वर्तमान में उत्तर प्रदेश की विशेष सचिव थी ।
कृतिका ज्योत्सना मूलतः आंध्र प्रदेश की रहने वाली है। अपने कार्यकाल में हमेशा जनहित को सर्वोपरि रखा है। पूर्व में उन्होंने शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में सराहनीय पहलें की हैं। बस्ती जैसे तेजी से विकास की ओर बढ़ते जनपद में उनकी तैनाती को लेकर लोगों में उत्सुकता और उम्मीद दोनों है।
पूर्व जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने अपने कार्यकाल के दौरान जिले में सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही की प्रशासनिक संस्कृति को मजबूत किया। उन्होंने जनसुनवाई व्यवस्था को सशक्त करते हुए जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष ध्यान दिया।
जिले के प्रशासनिक हलकों में यह परिवर्तन चर्चा का विषय बना हुआ है। जनपदवासी उम्मीद जता रहे हैं कि नई जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना के नेतृत्व में बस्ती में विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी, साथ ही आम जनता से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।





