Saturday, August 16, 2025
अन्य

महिला अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सीएमएस ने किया ध्वजारोहण

महिला अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सीएमएस ने किया ध्वजारोहण

बस्ती(संवाददाता मार्तण्ड प्रभात)। जिला महिला चिकित्सालय परिसर में मुख्य अतिथि सीएमएस डा अनिल कुमार के नेतृत्व में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिव शंकर कुमार पप्पू ने किया। डा सुधांशु द्विवेदी, डा पंकज शुक्ला, डा आशुतोष शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर बबिता मिश्रा, स्टाफ नर्स प्रतिभा सिंह, सितारा देवी सहित अन्य कर्मियों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वहां मौजूद मरीजों व परिजनों को संबोधित किया है।

मुख्य अतिथि सीएमएस डा अनिल कुमार ने कहा हम अपना काम जिम्मेदारी से करें यही सबसे बड़ी देशभक्ति है। एक जिम्मेदार आदमी ही देशभक्ति को समझ सकता है और इसे निभा सकता है। इस दौरान ममता रानी, डा सीमा चौधरी, प्रीति त्रिपाठी, भक्त मिश्र, शैलेन्द्र राय, मो अनीश और डा पीएल गुप्ता, लक्ष्मीकांत पांडेय, डा सुरेन्द्र यादव, शैलेन्द्र राय, नीरज श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अंत में मुख्य अतिथि सीएमएस डा अनिल कुमार ने अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर शुभकामनाएं दी।