भारत ने कराची बंदरगाह तबाह किया

डेस्क। भारत ने पाकिस्तान के हमले का करारा जवाब दिया है। भारत अब तक वायुसेना और थल सेना के माध्यम से जवाबी हमला कर रहा था लेकिन अब जलसेना भी मैदान में आ चुकी है।
Ins विक्रांत ने डिस्ट्रॉयर के साथ मिलकर ने कराची बंदरगाह पर भरी बमबारी की है जिससे बंदरगाह तबाह हो गया है।
हमले को देखते हुए कराची में दहशत का माहौल है।

