Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

कहते हैं बच्चों को सिखाने का सबसे अच्छा तरीक़ा होता है, उस काम को ख़ुद करके दिखाया जाए। अंग्रेज़ी की कहावत भी है- Action Speak Louder Than Words.

कहते हैं बच्चों को सिखाने का सबसे अच्छा तरीक़ा होता है, उस काम को ख़ुद करके दिखाया जाए। अंग्रेज़ी की कहावत भी है- Action Speak Louder Than Words.

बस्ती। प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली के शांतिनगर वार्ड में स्थित विद्यालय ने 76वां गणतंत्र दिवस को एक अनूठे और यादगार तरीक़े से मनाने के लिए कुछ ऐसा ही किया।

इस अनूठी प्रक्रिया को अपनाने के पीछे के कारण बताते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने बताया कि, “हमारे स्कूल में बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट पर बहुत ध्यान देते हैं। बच्चों को भाषण के ज़रिए लोकतांत्रिक मूल्यों को बताने के बजाय हमने सोचा कि क्यूँ ना हम इसे प्रैक्टिकल के ज़रिए बच्चों को सिखायें।”

प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली के डायरेक्टर सुशांत पाण्डेय व उनकी टीम ने“इस आयोजन की पूरी प्रक्रिया में हमने हर स्टेप पर बच्चों को शामिल किया। और इस पूरे प्रॉसेस में बच्चों ने, इनिशिएटिव लेना, अपने आइडिया को प्रेज़ेंट करना, और सबसे ज़रूरी बात- बहुमत का सम्मान करना और कंसेंसस अर्थात् सर्वसम्मति से निर्णय लेना सीखा जो कि भारतीय लोकतंत्र और गणतंत्र की मूल भावना है।”

इसके बाद छात्रों ने भारत के 76वें गणतंत्र दिवस 2025 की थीम ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य ने स्वयं हाथ तिरंगा लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आए । बच्चों की इन प्रस्तुतियों ने भारत की विविधता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्र के प्रति प्रेम को ख़ूबसूरती से प्रस्तुत किया।

जिसमें वायु सेना,थल सेना,जल सेना के नवनिर्मित यंत्र, पर्यावरण संरक्षण हेतु सेविंग पॉल्यूशन प्रोग्राम, स्वच्छता अभियान को बढ़ाने के लिए बच्चों ने झाड़ू,अपने अपने धर्म को जानने व संरक्षण के लिए ’हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में भाई भाई’की शानदार प्रस्तुति,बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए साइबर जागरूकता अभियान सहित अन्य मनमोहक प्रोग्राम बच्चों द्वारा किया गया।

रूधौली नगर पंचायत में मुख्य मार्गो पर प्रभातफेरी निकाल कर क्षेत्रों जनता को गणतंत्र दिवस की बधाईयों सहित जागरूक करने की भी कोशिश की है।इसके पहले विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन एनटीपीसी,मेंबर यूपीएससी अतिकुरुहमान ने ध्वजारोहण व देश की आजादी में शहीद सेनानियों को याद करते हुए संबोधन किया। उनके अलावा जर्मनी देश से आए विशिष्ट आगंतुक माइकल बॉस ने इसका लुत्फ उठाया

।जर्मनी से आए माइकल बोस ने भी बच्चों के कार्यक्रम को सराहते हुए कहा कि छोटे ग्रामीण परिवांचल स्तर पर ऐसे प्रयोग करने वाला संस्था की। उन्होंने कल्पना नहीं की थी और भारत माता की जय के नारे भी लगाए।कार्यकम की संचालन सुधीर व दीपबंधु ने किया भी इसकी रूपरेखा विद्यालय के उपप्रधानाचार्य गिरजेश कुमार साहू एवं सर्वेंद्र नाथ गौड़ ने किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापकगण सुधीर,अभय,विनय,अजीज, विकास, अभिषेक,श्रेयांश तथा विद्यालय की अध्यापिकाएं पूनम शर्मा,आंचल उपाध्याय,सृष्टि उपाध्याय,कोमल बरनवाल,श्वेता चौधरी,श्रेया सिंह, विद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

×