जनता बदलाव चाहती है – दयाशंकर मिश्र

बस्ती (संवाददाता) ।बुधवार को बस्ती में बसपा के प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ सादगी से नामांकन किया। इस मौके पर बसपा कॉर्डिनेटर के साथ कुछ लोग ही उपस्थित रहे।
नामांकन के पश्चात कलेक्ट्रेट से निकलते ही बस्ती के लोगों ने बस्ती के अपने कार्यकर्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए दयाशंकर मिश्र ने कहा कि वर्तमान में बसपा की जीत जनता सुनिश्चित कर चुकी है। आज पूरे देश मे जनता परिवर्तन देखना चाहती है। हमे सभी वर्ग के लोग अपना समर्थन दे रहे है।दयाशंकर मिश्र ने कहा कि परिणाम निश्चित ही बसपा के पक्ष में आएगा।
उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो मेरी पहली प्राथमिकता होगी सहारा जमाकर्ताओं का पैसा वापस दिलाने का पूरा प्रयास करूंगा। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि जनता वर्तमान व्यवस्था से ऊब चुकी है।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बसपा को आपका सहयोग एवं समर्थन की जरूरत है।नामांकन के बाद बादशाह टाकीज के केंद्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 19 मई को बसपा सुप्रिमो बहन मायावती के आगमन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई।
उन्होंने ने जनता और कार्यकर्ता से अपील करते हुए कहा कि यह जीत हर कार्यकर्ता की है हर लोकसभा के जनता की है सभी लोग पूरे मनोयोग से चुनाव मैदान में उतर जाए।
दयाशंकर मिश्र जे कहा कि वह चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे है उनके साथ लोकसभा क्षेत्र की जनता खुद चुनाव लड़ रही है।
इस अवसर पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ भरपूर ऊर्जा के साथ अपने जिम्मेदारी को कुशलतापूर्वक निर्वहन करने का वायदा भी किया।

