Monday, July 14, 2025
बस्ती

जिलाधिकारी ने रेडक्रास पदाधिकारियों के साथ जरूरतमंदोें में किया कम्बल का वितरण

जिलाधिकारी ने रेडक्रास पदाधिकारियों के साथ जरूरतमंदोें में किया कम्बल का वितरण

बस्ती । जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने रेडक्रास पदाधिकारियों के साथ रविवार की मध्य रात्रि में जरूतमंदों में कम्बल का वितरण किया। उन्होने सचिव सरदार कुलवेन्द्र सिंह से कहा कि ध्यान रहे कि कडाके की ठंड में पात्रों तक कम्बल पहुंचे जिससे उन्हें राहत मिले। वे महिला अस्पताल पहुंचे और भर्ती मरीजो को कम्बल वितरित कर नवजात शिशुओं को आशीर्वाद दिया। कुलवेन्द्र सिंह ने डीएम को बताया कि रेडक्रास द्वारा प्रति वर्ष कम्बल का वितरण किया जाता है।

महिला अस्पताल के सीएमएस डाक्टर पी.के.श्रीवास्तव और स्टाफ मौजूद थे। रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य डाक्टर वी.के.वर्मा, राजेन्द्र सिंह राजावत, कुलदीप सिंह, लाडले हैदर रिजवी, राहुल मोदी, काजी फरजान, शैलेन्द्र राय, डेनियल सैयद, विनय मौर्या, प्रताप शंकर पाण्डेय, सरदार दीपेन्द्र सिंह एडवोकेट, रोहित गौड़ , अदित्य गौड़, सौरभ यादव, चुन्ना प्रसाद, सैनिक कुमार, रामदीन ,शिवा गौड़, शिवानी, आयुष सिंह, बबिता आदि ने योगदान दिया।

×