कागजों में जल रहे अलाव, ठंड में ठिठुर रहे लोग

बस्ती । जनपद में ठंड का प्रकोप अपने पुराने सारे रिकार्ड तोड रहा है ऐसे में रिक्शा व खोमचा वालों , राजगीरो,और अश्रयहीन लोगो,मजदूरों हॉस्पिटल में आए तीमारदारों के लिए ठंड किसी आपदा से कम नहीं है। ठंड की वजह से अधिकांश विद्यालय बंद हो गए है,सरकार की तरफ से शीतलहर का अलर्ट जारी होगया है , इसके बाद भी नगर पालिका की तरफ से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।
सबसे ज्यादा परेशानी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की सेवा में आए परिजनों के है, उनको वार्ड के बाहर रहना पड़ता है ऐसे में ठिठुर कर ही रात गुजारनी पद रही है। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड परिसर में भी यात्रियों को समस्या हो रही है। ठंड के कारण यात्रियों को ट्रेन के इंतजार के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
MPN Live की मुहिम – अलाव एक खोज
बाजार में रात को जनता की सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों, चौकीदारों, सफाई कर्मियों सहित बेघर लोगों, भीख मांगकर गुजारा करने वालों, निर्धन मुसाफिरों के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है।
लेकिन नगर पालिका का अलग ही दावा जिसमे लगभग 20 से ज्यादा स्थानों पर अलाव की बात कही जा रही है।
दावे की हकीकत जानने पहुंचे संवाददाता को मात्र दो जगह जिलास्पतल और रोडवेज पर दो लकड़ी की जड़े मिली ।आसपास के लोगो से पता चला कि ये 3-4 दिन से पड़ा है जलता ही नही।
इसके अतिरिक्त अन्य प्रमुख जगहों पर जैसे बैरिहवां चौराहा, रंजीत चौराहा, श्री शनैश्वर मंदिर, मंगला महाकाली मंदिर, दक्षिण दरवाजा, मंगलबाजार, करुआ बाबा, पांडेय बाजार, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, कटरा, कचहरी चौराहा, बड़ेवन ,रेलवे स्टेशन आदि स्थलों पर कही भी अलाव जलते नही मिले।

