इ० वीरेन्द्र कुमार मिश्र को नव निर्मित नगर पंचायत कप्तानगंज से भाजपा पार्टी से मिला टिकट

इ० वीरेन्द्र कुमार मिश्र को नव निर्मित नगर पंचायत कप्तानगंज से भाजपा पार्टी से मिला टिकट
– नवनिर्मित नगर पंचायत कप्तानगंज का होगा सम्पूर्ण विकास – इं0 वीरेन्द्र कुमार मिश्र
बस्ती कप्तानगंज – नवनिर्मित नगर पंचायत कप्तानगंज अध्यक्ष पद से भारतीय जनता पार्टी ने इ० वीरेन्द्र कुमार मिश्र को अपना उम्मीदार घोषित किया है । इ0 वीरेन्द्र कुमार मिश्र को भाजपा पार्टी से अध्यक्ष पद का टिकट मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इ0 वीरेन्द्र कुमार मिश्र को भाजपा उम्मीदवार घोषित करने पर पार्टी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया ।
इ० वीरेन्द्र कुमार मिश्र के भाजपा उम्मीदवार घोषित होने से नव निर्मित नगर पंचायत कप्तानगंज के विकास की उम्मीद जग गयी है । इ0 वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि नगर पंचायत कप्तानगंज में बिना भेद – भाव के विकास होगा और नगर पंचायत कप्तानगंज के सम्मानित जनता का सपना पूरा होगा । इ० वीरेन्द्र कुमार मिश्र का मुख्य उद्देश्य नवनिर्मित नगर पंचायत कप्तानगंज को एक आदर्श नगर पंचायत बनाना है ।
सोमवार को सुबह 11 बजे नव निर्मित चुनाव कार्यालय पिकौरासानी का भव्य उद्घाटन होगा । सोमवार को पर्चा दाखिल भी किया जायेगा क्योंकि 24 अप्रैल को पर्चा दाखिल करने की अन्तिम तिथि है। पर्चा दाखिल होने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही चुनाव की तैयारीयों के साथ नगर पंचायत कप्तानगंज क्षेत्र में घर – घर जाकर जनसम्पर्क किया जायेगा और बड़े – बूढ़ों से आशीर्वाद प्राप्त किया जायेगा ।

