Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

बस्ती के कारोबारी के घर सीबीआई का छापा

बस्ती। (संवाददाता) बस्ती जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र के सांडपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक गांव के  रंजीत भारती के घर सीबीआई की टीम पहुंच है। दोना पतल्ल के करोबारी रंजीत भारती के घर बृहस्पतिवार सुबह सीबीआई टीम ने छापा मारा।रंजीत के ऊपर छत्तीसगढ़ के कुछ किसानों के साथ 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है।

सूत्रों की माने तो रंजीत भारती कृष्णा एग्रो नाम की फर्म के संचालक है और दोना पत्तल का कारोबार और संचालन  अपने सांडपुर स्थित आवास से ही करते हैं।

सीबीआई की टीम सुबह 7 बजे के आसपास उनके आवास पहुंची और तब से समाचार लिखे जाने तक छानबीन में जुटी है। मामले में अभी तक जांच अधिकारियों के तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

×