Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

कुंडी से लटकता मिला युवक का शव

बस्ती। बस्ती के विछियागंज में एक युवक का शव घर के कमरे के कुंडी में लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।

मामला वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के विछियागंज गांव निवासी मो. शमीम (25) पुत्र शेर अली का शव शनिवार को दिन में घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला। वह भोर में करीब 4 बजे सेहरी खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। दिन में 8.30 बजे तक उसके न जागने पर मां सैरुंनिशां उसे जगाने पहुंच। बेटे का शव फंदे से लटकता देख शोर मचाया। मां की चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों ने शव को कुंडी से नीचे उतारा और पुलिस को घटना की सूचना दी।

लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी की अप्रेंटिस कर रहा था

शमीम तीन भाइयों में सबसे छोटा था और पिछले 2 माह से कैली अस्पताल में डिप्लोमा इन लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी की अप्रेंटिस कर रहा था। बड़ा भाई अबू कैश बंगलौर में रहता है। जबकि मझला भाई शबू कैश घर पर रहकर खेती किसानी करता हैं। उसके पिता गोरखपुर के सहजनवां तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत हैं। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया हैं। थानाध्यक्ष ने मृतक के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव​

एसओ नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया हैं। परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

×