क्या राहुल गांधी पर दर्ज होगा एक और मानहानि का मुकदमा ?

लखनऊ । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 25 मार्च को सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी पर नया हंगामा खड़ा हो गया है। सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा, ‘अगर राहुल गांधी अपने बयान के लिए मांफी नहीं मांगते हैं, तो मैं उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करूंगा।’
लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद शनिवार 25 मार्च को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा था, ‘मेरा नाम सावरकर नहीं है। मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी से माफी नहीं मांगता।’ तो वहीं, राहुल गांधी के इस बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि सावरकर द्वारा माफी मांगने वाले दस्तावेज दिखाएं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘अगर राहुल गांधी सावरकर पर अपने दिए बयान के लिए माफी नहीं मांगते हैं, तो मैं उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करूंगा।’ उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी द्वारा सावरकर का नाम राजनीति के लिए किस तरह से बदनाम किया जा रहा है यह देखकर वाकई दुख होता है।

