Saturday, August 30, 2025
क्राइमबस्तीबस्ती मंडल

लालगंज पुलिस ने देसी तमंचा,कारतूस व तलवार के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

लालगंज पुलिस ने देसी तमंचा,कारतूस व तलवार के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

बस्ती,बनकटी।(मुकेश कुमार)शुक्रवार को लालगंज थानाध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में चोरी की योजना बनाते समय अभियुक्त संतोष निषाद(26) पुत्र बेचन निषाद,आरिफ उर्फ लालबाबू (20)पुत्र स्वर्गीय बकरीदन निवासी बानपुर थाना लालगंज को स्थित गोगर के खेत मे बने मड़हा से समय 02:30 बजे उपरोक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा,01अदद जिंदा कारतूस 315 बोर,एक अदद पेचकस व नकद 1320/सम्बंधित मुकदमा अपराध संख्या 43/2023 धारा 457/380 भादवि थाना लालगंज व अभियुक्त आरिफ उर्फ लालबाबू के कब्जे से एक अदद तलवार,एक अदद पिलास व रुपये 1150/- नगद संबंधित मु. अ. स. 43/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना लालगंज को बरामद हुआ। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 105/2023 धारा 401 भादवि व 3/25, 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे महेंद्र कुमार उपनिरीक्षक,हे० का०राम मिलान,हे०का०रमेश यादव,हे०का०वीरेंद्र गोविंद राव,का०धर्मेंद्र कुमार.आदि मौजूद रहे।