Friday, August 1, 2025
अन्य

महंथ गिरजेश दास ने डीएम, एसपी से लगाया न्याय की गुहार, सौंपा पत्र

महंथ गिरजेश दास ने डीएम, एसपी से लगाया न्याय की गुहार, सौंपा पत्र

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के रामगढ उर्फ कठार जंगल में स्थित हनुमान मंदिर के महंथ दिगम्बर अखाड़ा चित्रकूट बैठक के मूल निवासी नागा महंथ गिरजेश दास ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है।डीएम, एसपी को दिये पत्र में महंथ गिरजेश दास ने कहा है कि हनुमान मंदिर से सटा गौशाला है जो इसी ग्राम पंचायत की भूमि पर बना है।

इसके ट्रस्टी गांव के नहीं है और गायों की देख रेख भी नहीं किया जाता। ट्रस्ट के नगर थाना क्षेत्र के तिनपेडिया निवासी चन्द्रशेखर मिश्रा , कोतवाली थाना क्षेत्र के तुर्कहिया निवासी नन्दीश्वरदत्त ओझा, आर्य समाजी ओम प्रकाश आर्य द्वारा महंथ गिरजेश दास को धमकियां दी जा रही है।

प्रकरण एसडीएम हर्रैया और नगर थानाध्यक्ष के संज्ञान में है किन्तु उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। नगर थानाध्यक्ष कह रहे हैं कि यहां से चले जाओ वरना जेल में डाल देंगे। जबकि एक स्वर से उन्हें मंदिर के महंथ के सर्वराकार का दायित्व सौंपा गया है।

गुरूवार को उीएम,एसपी को ज्ञापन सौंपने के दौरान महंथ गिरजेश दास के साथ राम दुलारे, सुभाष चौधरी, अंकुल यादव, वीरेन्द्र, सालिकराम गौड़, सन्तोष, कुसुम लता चौधरी, श्रवण यादव, विशाल सिंह, महादेव मिश्रा, सीताराम मिश्रा के साथ ही क्षेत्र के नागरिक शामिल रहे।

भू माफियाओं से मिलकर षड़यंत्र कर रहे हैं गिरजेश दास- नन्दीश्वरदत्त ओझा

इस सम्बन्ध में ट्रस्ट के न्यासी नन्दीश्वर दत्त ओझा गिरजेशदास के सारे आरोप निराधार बता रहे है।उनका कहना है कि मंदिर गौशाला की भूमि में है और ग्राम समाज का गौशाला परिसर में कोई अधिकार नही है। यह सोचा समझा षड़यंत्र किया जा रहा है और कुछ भू माफिया और गिरजेशदास गौशाला के अस्तित्व को समाप्त कर समूची भूमि पर कब्जा कर लेना चाहते हैं। इसे सफल नहीं होने दिया जायेगा। गौशाला न्यास 1916 से पंजीकृत होने के साथ ही अनवरत संचालित है।