महंत गिरजेश दास प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ धर्माचार्य प्रकोष्ठ ने सौरभ बोस को बस्ती जिले की दी जिम्मेदारी

सौरभ बोस को विश्व हिंदू महासंघ धर्माचार्य प्रकोष्ठ का बनाया गया बस्ती जिलाध्यक्ष
महंत गिरजेश दास प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ धर्माचार्य प्रकोष्ठ ने सौरभ बोस को बस्ती जिले की दी जिम्मेदारी
पूर्व जिलाध्यक्ष बाबा जयप्रकाश दास को प्रदेश मंत्री बनने पर जिलाध्यक्ष पद हुआ था खाली
ईमानदारी व जिम्मेदारी से जिला अध्यक्ष पद का करूंगा निर्वाहन – सौरभ बोस जिलाध्यक्ष
बस्ती (मार्तण्ड प्रभात)- सौरभ बोस को विश्व हिंदू महा संघ धर्माचार्य प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश का बस्ती जिले के जिलाध्यक्ष बनाया गया है । सौरभ बोस को बस्ती जिले की जिम्मेदारी महंत गिरजेश दास प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ धर्माचार्य प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश ने दी है । प्रदेश उपाध्यक्ष महन्त गिरजेश दास ने कहा कि सौरभ बोस संघ द्वारा दिए गए कार्यों को ईमानदारी व जिम्मेदारी से निर्वाहन करेंगे ।
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सौरभ बोस ने महंत गिरजेश दास प्रदेश उपाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम जिलाध्यक्ष पद पर पूरी लगन से कार्य करूंगा । गौ सेवा व अन्य जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लूंगा और पूर्ण जिम्मेदारी से जिलाध्यक्ष पद पर कार्य करूंगा । बाबा जयप्रकाश दास बस्ती जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष ( विश्व हिंदू महासंघ धर्माचार्य प्रकोष्ठ ) थे वर्तमान समय में बाबा जयप्रकाश दास को विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश का मंत्री बनाया गया है ।
प्रदेश मंत्री बनने के बाद बाबा जयप्रकाश दास ने बस्ती जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था । जिलाध्यक्ष पद खाली होने पर सौरभ बोस को बस्ती जिले का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है । महन्त गिरजेश दास प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बस्ती जिले के नवागत जिलाध्यक्ष सौरभ बोस के बारे में जानकारी दिया ।
नवागत जिलाध्यक्ष सौरभ बोस को बधाई देते समय महंत गिरजेश दास प्रदेश उपाध्यक्ष , बाबा जयप्रकाश दास मंत्री , अमित कुमार जिला मंत्री , इन्द्र भूषण चौबे जिला उपाध्यक्ष,राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, लंकी वर्मा , अंम्बिका चौधरी ,विजयबहादुर सिंह,ताज मोहम्मद आदि भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।





