Monday, July 14, 2025
अन्य

मंदिरो का नियंत्रण साधु संतो को सौंपा जाना चाहिए – शंकराचार्य

अयोध्या । अयोध्या में गोधवज की स्थापना और रामकोट की परिक्रमा के लिए पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी और मछली का तेल इस्तेमाल किए जाने के मामले पर सरकार पर जम कर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि धर्म का कार्य धर्माचार्यों को करने दिया जाए। मंदिरों के रखरखाव का कार्य भी धर्माचार्य करें। सरकार को मंदिरों पर से अपना नियंत्रण खत्म कर लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या के सभी संत और धर्माचार्यों से अपील करता हूं कि वो खड़े हों और सरकार के हाथों में मंदिरों का नियंत्रण छीन लें। मंदिर धार्मिक व्यवस्था के अनुसार चलें। धर्माचार्यों को इस दायित्व को संभाल लेना चाहिए।

शंकराचार्य ने कहा कि तिरुपति प्रसादम मामले में जो भी दोषी हैं। कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए।

×