स्थानांतरण के बाद भी नहीं छोड़ रहे चिकित्साक अपना सेंटर, मंडलायुक्त से हुई शिकायत

स्थानांतरण के बाद भी नहीं छोड़ रहे चिकित्सा अपना ब्लॉक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर संरक्षण देने का आरोप
बस्ती (मार्तण्ड प्रभात संवाददाता)। मामला बस्ती जनपद के कुदरहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शशि कुमार और साऊघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर सुनील कुमार से जुड़ा है । लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात चल रहे इन दोनों डॉक्टरों के विरुद्ध स्थानीय स्तर पर तमाम शिकायतो के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर एस दुबे द्वारा जांच में शिकायत के सही पाए जाने पर इन दोनों डॉक्टरों का स्थानांतरण कर दिया गया था। लेकिन 15 दिन से ज्यादा समय बीत जाने पर भी इन्होंने अपना स्थान नहीं छोड़ा।
अब इसकी शिकायत समाजसेवी और किसान नेता उमेश गोस्वामी के बस्ती मंडल आयुक्त को पत्र लिखकर सीएमओ बस्ती पर भ्रष्टाचारियों को सय देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
उमेश का आरोप है की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर एस दुबे निजी लाभ से प्रेरित होकर जानबूझकर इनका स्थानांतरण रोक रखा है। उनका कहना है कि इस तरह से स्थानांतरण को रोककर कार्यवाही के नाम पर सीएमओ द्वारा धनउगाही की जाती है। इसके अतिरिक्त डॉ आर एस दुबे पर प्राइवेट कंपनी की दवा एजेंट को संरक्षण देने और प्राइवेट दवा बिकवाने का आरोप लगाया गया है।
उन्होंने मांग की है कि डॉक्टर शशी का तत्काल स्थानांतरण किया जाए और प्राइवेट एजेंट तथा सीएमओ पर भी कार्यवाही की जाए।

