राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का बड़ा बयान – ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर बोले, समाज में फैलाया जा रहा है भ्रम

राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का बड़ा बयान – ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर बोले, समाज में फैलाया जा रहा है भ्रम
बस्ती(मार्तण्ड प्रभात )। रविवार को आयोजित डैक फर्निचर के भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (अल्पसंख्यक कल्याण) दानिश आज़ाद अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर बड़ा बयान दिया। मंत्री ने कहा कि कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखने को लेकर किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे को लेकर कुछ लोग जानबूझकर समाज में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे अनावश्यक तनाव का माहौल बनाया जा रहा है।
दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि “यह बहुत दुखद है कि कुछ लोग झूठी बातें फैलाकर समाज को गुमराह करने में लगे हैं। कानपुर में जिस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर फैलाई गईं, वे पूरी तरह निराधार हैं। किसी ने भी इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत या एफआईआर दर्ज नहीं कराई है।”
मंत्री ने बरेली में हुई हालिया घटना पर भी प्रतिक्रिया दी और उसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि “बरेली में हमारे ही समाज के कुछ लोगों को बरगलाकर सड़कों पर उतारा गया, जो पूरी तरह गलत था। किसी भी मतभेद को सड़क पर उतरकर हल नहीं किया जा सकता। लोकतंत्र में अपनी बात रखने का एक मर्यादित और सही तरीका होना चाहिए।”
दानिश आज़ाद ने आगे कहा कि “हर मुसलमान अपने नबी और रसूल से मोहब्बत करता है, लेकिन उस मोहब्बत को व्यक्त करने के लिए गलत रास्ता अपनाना ठीक नहीं। जब कानपुर में ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं, तो विरोध का कोई औचित्य नहीं है।”
उन्होंने समाज से अपील की कि लोग अफवाहों से बचें और किसी भी भ्रामक खबर पर बिना जांच के भरोसा न करें। उन्होंने कहा कि सरकार हर समुदाय की सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी को भी माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने डैक फर्निचर के मालिकों और टीम को शुभकामनाएं दीं, जिन्होंने बस्ती में अपनी नई शाखा की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के लिए यह पहल सराहनीय है।
गौरतलब है कि डैक फर्निचर उत्तर प्रदेश का एक तेजी से उभरता ब्रांड है, जिसकी ब्रांच बस्ती, गोरखपुर और लखनऊ सहित कई जिलों में है। कंपनी ने अपने काम की गुणवत्ता और आधुनिक डिज़ाइन के कारण प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों और विदेशों तक अपनी पहचान बनाई है। डैक फर्निचर के उत्पादों की सप्लाई भारत के विभिन्न शहरों के साथ विदेशों में भी की जाती है, जिससे यह क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार का भी बड़ा माध्यम बन गया है।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक मौजूद रहे। मंत्री ने रिबन काटकर उद्घाटन किया और कंपनी की सराहना की।
इस मौके पर दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि सरकार प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए समर्पित है, और ऐसे निजी उद्योग राज्य की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
#basti #बस्ती #martandprabhat #ट्रेंडिंग #फर्नीचर Danish Azad Ansari #सुल्तानपुर

