Mkg कार्गो ,कोरियर कंपनी पर फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी का आरोप

कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी का मामला
गोरखपुर।(संवाददाता)। फर्जी कंपनियों के खिलाफ सरकार के कठोर कदम के बावजूद कंपनी बनाकर ठगी करने का मामला रुकने का नाम नही ले रहा है। ताजा प्रकरण गोरखपुर जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र का है जहां मानस विहार निवासी सतेंद्र सिंह ने एमकेजी कार्गो नाम की एक कंपनी पर फ्रेंचाजी के नाम पर ठगी करने की शिकायत साइबर सेल में दर्ज करवाई है ।
सतेंद्र सिंह ने बताया की mkg कार्गो एक कोरियर सर्विस कंपनी है जिसके प्रमुख मंजीत यादव है ।
इनका दावा है की पूरे देश में उनकी कंपनी काम कर रही है लेकिन वास्तविकता में कही कोई काम नही चल रहा। मई 2022 में सतेंद्र सिंह ने फ्रेचाइजी के नाम पर 55000 रुपए मंजीत के अकाउंट में भेजे है । मुझसे कहा गया था की एक दो महीने में काम स्टार्ट हो जायेगा लेकिन कुछ नही हुआ । शुरू में मंजीत से बात होती थी लेकिन अब उसने फोन उठाना बंद कर दिया ।
पैसा मागने पर पहले आज कल करते रहे फिर बताया 90 दिन में पैदा वापस हो जायेगा लेकिन कुछ नही हुआ उल्टा फोन उठाना ही बंद होगा।
सतेंद्र सिंह ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में रुपए वापस दिलाने की मांग करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गुजारिश की है ।
मजबूर हो कर सतेंद्र ने पुलिस में शिकायत की।

