Monday, August 18, 2025
बस्ती

मोबाइल कर्मचारी पर मदरबोर्ड बदलने का आरोपः एसपी से लगाया न्याय की गुहार

मोबाइल कर्मचारी पर मदरबोर्ड बदलने का आरोपः एसपी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती । लालगंज थाना क्षेत्र के नन्दपुर निवासी राजा सोनकर पुत्र कोमल सोनकर ने पुलिस अधीक्षक के साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को पत्र देकर अपने मोबाइल का मदर बोर्ड जो लालगंज थाना क्षेत्र के छबिलहा निवासी प्रिन्स पुत्र धर्मराज के पास है उसे दिलाये जाने की मांग किया है।

पत्र में राजा सोनकर ने कहा है कि उसने पाकरडाड बाजार स्थित बालाजी मोबाइल शाप पर अपनी मोबाइल गत 17 जुलाई को बनवाने के लिये दिया था। उसी दूकान पर काम करने वाले प्रिन्स पुत्र धर्मराज ने उसके मोबाइल का मदर बोर्ड अपनी महिला मित्र के मोबाइल में लगा दिया ।

पत्र में कहा गया है कि जब बालाजी मोबाइल शॉप के मालिक सम्पूर्णानन्द पुत्र दयाराम पाण्डेय निवासी पाकड़डाड से शिकायत किया तो सम्पूर्णानन्द ने प्रिंस से पूंछा इस पर मोबाइल शाप की दूकान पर काम करने वाले प्रिन्स ने मालिक सम्पूर्णानन्द से कहा कि उससे न उलझे वरना दलित उत्पीड़न का केस करा दूंगा। तुमको और जिसकी मोबाइल है, दोनों को जेल भेजवा दूंगा। उसने फोन कर अपने साथियों को बुलवाकर दूकान में तोड़फोड़ कर भाग गया।

राजा सोनकर ने कहा है कि उसके मोबाइल का मदर बोर्ड प्रिंस के पास से वापस दिलवाया जाय क्योंकि यह उसका दुरूपयोग भी कर सकता है।

1