Sunday, October 12, 2025
संतकबीरनगर

करवाचौथ क्वीन बनी श्रीमती अंजली श्रीवास्तव ,करवाचौथ को लेकर चित्रांश क्लब महिला विंग ने की बैठक

करवाचौथ क्वीन बनी श्रीमती अंजली श्रीवास्तव ,करवाचौथ को लेकर चित्रांश क्लब महिला विंग ने की बैठक

संतकबीरनगर(मार्तण्ड प्रभात )।जनपद के एक क्लब में चित्रांश क्लब महिला विंग की जिलाध्यक्षा श्रीमती हिरोशिमा श्रीवास्तव द्वारा क्लब की महिला सदस्यों के साथ बैठक कर करवा चौथ व्रत की महिमा पर चर्चा किया गया।

क्लब की अध्यक्षा ने कहा कि सनातन धर्म में करवा चौथ व्रत महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व्रत है। इस व्रत में महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करते हुए 24 घंटे का निर्जला व्रत तप करतीं हैं।

बैठक में में मौजूद महिलाओं द्वारा करवाचौथ उत्सव में नाच गाने के साथ ही प्रतियोगिता का भी़ आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में श्रीमती अंजली श्रीवास्तव को करवाचौथ क्वीन चुना गया।  जिन्हें कि क्लब की अध्यक्षा द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर शिखा श्रीवास्तव, उर्मिला श्रीवास्तव , प्रीति श्रीवास्तव , चित्रा श्रीवास्तव, सिंधु लता , उषा श्रीवास्तव, उषा किरण श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, दीपाली श्रीवास्तव , कस्तूरी श्रीवास्तव, चांदनी श्रीवास्तव ,अर्चना श्रीवास्तव ,विनीत श्रीवास्तव के साथ ही चित्रांश क्लब के तमाम लोग मौजूद रहे।