मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा बहराइच दंगा का पीड़ित परिवार, आरोपियों पर कार्यवाही की मांग

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बहराइच हिंसा में मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इस बीच पीड़ित परिवार लखनऊ पहुँच गया है।
सीएम योगी से मुलाकात पर मृतक के पिता कैलाश नाथ ने कहा कि उनके बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है। उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की।
कैलाश नाथ ने कहा कि हम अपना दर्द कहां बताएं कि हमारे बेटे को गोली से मारा गया है।जिन लोगों ने उसे मारा है उन्हें भी सजा दी जाए। उन्होंने हमारे पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया।
सीएम योगी ने इस मामले में को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार को मिलने के लिए बुलाया था। इस दौरान वो परिवार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेंगे।

