Monday, July 14, 2025
बस्ती

मुंडेरवा सीएचसी में एक्सरे सुविधा का हुआ शुभारंभ

बस्ती(उत्तर प्रदेश)। बस्ती जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा में शनिवार को डिजिटल एक्स-रे जांच का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद पांडेय रहे। कहा कि अब रोगियों को जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

भाजपा सरकार अस्पतालों को संसाधनों से लैस कर कर रही है।

नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि मुंडेरवा क्षेत्र के लोगों को डिजिटल एक्स-रे जांच के लिए बनकटी या फिर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। अब यह सुविधा मुंडेरवा सीएचसी पर ही मिलेगी।

बीडीओ बनकटी भवानी प्रसाद शुक्ल ने कहा कि रोगियों को जांच में सहूलियत मिलेगी।

प्रभारी चिकित्साधिकारी मुंडेरवा, बनकटी डा. राजेश कुमार, डा. मोहम्मद फारुख खान, डा. शिप्रा शर्मा, डा. मेहनाज गनी, ब्लाक लेखा प्रबंधक सतेंद्र कुमार, नेत्र परीक्षण अधिकारी देवेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट अखिलेश श्रीवास्तव, एलटी ओपी यादव, अरविंद भाष्कर, एक्स-रे टेक्नीशियन सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

×