Monday, July 14, 2025
बस्ती

नहर के लिये निकली जमीनों का मुआवजा दे सरकार- प्रमोद चौधरी

मुआवजा की मांग

नहर के लिये निकली जमीनों का मुआवजा दे सरकार- प्रमोद चौधरी

बस्ती। गुरूवार को सुभासपा पिछड़ा मोर्चा ने अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में भानपुर तहसील में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

बाद उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया।

6 सूत्रीय मांगो को लेकर सुभासपा ने सौंपा ज्ञापन

सरयू नहर खण्ड 4 के अन्तर्गत पकड़ी रजवाहा माइनर का संचालन कुशलता से किया जाय। नहर में निकले किसानों की जमीनों का मुआवजा का भुगतान किया जाय ।

पकड़ी रजवाहा के पुलिया से भगवानपुर पुलिया तक नहर पक्का करवाया जाय।  विद्युत उपकेन्द्र भानपुर के आमा फीडर के अन्तर्गत ग्राम भौखरी में लगे अवैध व अनैतिक पोल को हटाया जाय।

लगभग 220 मीटर केबल के माध्यम से दर्जनों जगह हरे पेड़ में बांधकर बिजली सप्लाई दिया गया है ,जिसको हटाया जाय ।

 

उक्त गांव में राम बुझारत मौर्या के घर के सामने दो बिजली के पोल लगभग 2 साल से गिरे पड़े हैं। उसको ठीक किया जाय।

कोरिया डीह पुलिया से कोठिला पुलिया के बीच बम्बा व छोटी पुलिया का निर्माण कराया जाय । द्वारिका चक ग्राम पंचायत केवटा खोर फीडर सोनहा के अन्तर्गत लगा ट्रांसफार्मर ओबर लोड चल रहा है।इसकी क्षमता बढ़ाई जाए।

ग्राम पंचायत कोठिली में बने आंगनवाड़ी केन्द्र को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाय । महिला शौचालय तथा बच्चों का शौचालय ,बच्चों को शुद्ध पेयजल का व्यवस्था कराया जाय ।

ज्ञापन सौंपने के बाद सुभासपा नेता प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि सम्बन्धित विभागों को कई बार लिखित रुप में सूचित करने के वावजूद भी प्रकरण को संज्ञान में नहीं लिया गया ।

मांगो की पूर्ति ना होने की स्थिति में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से सूरज कुमार, रमेश चन्द्र वर्मा, अब्दुल अजीज, संदीप चौहान, राजू चौहान, धर्मेन्द्र कन्नौजिया, राम बदल गुप्ता, सुधाकर चौधरी, प्रमोद, समरथ चौधरी, जगदीश मास्टर, केश राम चौधरी, वृज भूषण मिश्र, सीतादेवी राजभर, धर्मेन्द्र यादव, कोमल निषाद, कृष्ण प्रताप मणि के साथ ही सुभासपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

×