Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

नगर पंचायत अध्यक्ष लिया नगर पंचायत के विकास कार्यों का जायजा

बस्ती(मार्तण्ड प्रभात संवाददाता)। दीपावली और छठ पूजा को लेकर तैयारियां अपने जोरो पर है। इसी क्रम में नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने आज विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।

उन्होंने कार्यालय में आयोजित बैठक में बिन्दुसार योजनाओं की प्रगति जाना। श्रीमती राना ने योजनाओं को तय समय में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया।

अध्यक्ष श्रीमती राना ने कान्हा गोशाला को शीघ्र पूर्ण कराने, एम आर एफ सेंटर को तत्काल चालू कराने, आकांक्षी नगर योजना से परिषदीय विद्यालयों तथा आंगनवाणी केंद्रों के कार्य शुरू कराने,नगर पंचायत के नवीन कार्यालय भवन को दिसंबर माह तक पूरा कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने विद्युत आपूर्ति सुधार के लिए दो माह के अन्दर नगर पंचायत को स्वतंत्र फीडर से जोड़ने हेतु विद्युत विभाग तथा स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए जल निगम से पत्राचार कर पानी की टंकी निर्माण की कार्यवाही तेज कराने का भी निर्देश दिया। पं० दीन दयाल उपाध्याय योजना से सड़क निर्माण,जल निकासी हेतु नाली और राज्य सेक्टर से चल रहे पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कराकर शासन से अवशेष धन मंगवाने का भी निर्देश दिया।

अध्यक्ष श्रीमती राना ने दीपावली तथा छठ महापर्व त्यौहार के दृष्टिगत विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि नगर श्री दुर्गा मन्दिर स्थित तालाब के चारों तरफ साफ सफाई शुरू करा कर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाया जाए।

बैठक के बाद अध्यक्ष ने कान्हा गोशाला और कंपोजिट विद्यालय खुटहन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करने का निर्देश दिया। बैठक में अधिशाषी अधिकारी श्रृष्टि सिंह, सफाई नायक सहित नगर पंचायत के कर्मी मौजूद रहे।

×