Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

नौनिहालों ने रैली निकालकर मतदान के लिये किया प्रेरित

मतदान हमारा राष्ट्रीय दायित्व- अनिल कुमार

नौनिहालों ने रैली निकालकर मतदान के लिये किया प्रेरित

25 मई को पहले करें मतदान, फिर दूसरा काम

बस्ती, 17 मई। सदर विकास क्षेत्र के चंगेरवा यादव का पुरवा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के नौनिहालों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान को प्रेरित किया। मतदान को प्रेरित करने वाले नारों से नौनिहाल हर किसी का ध्यान अपनी ओर खीच रहे थे। प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने कहा मतदान हमारा राष्ट्रीय दायित्व है।

बाबा साहब डा. अम्बेडकर द्वारा बनाया गया भारत का संविधान हमे यह अधिकार देता है कि हम अपने मताधिकार से देश की सरकार चुनें और जिस सरकार के कामकाज अच्छे न हों उन्हे अपने मताधिकार से उखाड़ फेकें।

सहायक अध्यापक सुखराम यादव ने कहा 25 मई को सबसे पहले मतदान करना होगा, उसके बाद ही दूसरा कोई काम करें। रैली को ग्राम प्रधान विनोद कुमार पाल, एआरपी उमाशंकर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

×