Thursday, July 17, 2025
क्राइमबस्ती

नौकरी के नाम पर ठगी करने वालो पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी मामले में मुकदमा दर्ज

बस्ती । बस्ती जनपद के  कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जसईपुर निवासी वेद प्रकाश मिश्र की तहरीर के आधार पर कप्तानगंज पुलिस ने गौरा रतास उर्फ कप्तानगंज निवासी सुनील कुमार पाण्डेय, अतुल कुमार पाण्डेय पुत्रगण कल्पनाथ, संगीता पति सुनील कुमार पाण्डेय एवं जसईपुर निवासी प्रवीण चौधरी के विरूद्ध भादवि की धारा 394, 406, 420, 427, 504 एवं 506 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है ।

उक्त प्रकरण कई दिनों से चल रहा था । शिकायत कर्ता वेद प्रकाश मिश्र ने कई बार विभिन्न उच्चाधिकारियों को उक्त मामले में शिकायत कर न्याय कर पैसा दिलाने और आवश्यक कार्यवाही की मांग की थी । वेद प्रकाश ने बताया की आरोपीयों के ऊंची पहुंच के कारण कोई कार्यवाही नही हुई थी उल्टा वेद प्रकाश पर ही स्थानीय प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कर दिया गया था ।

वेद प्रकाश ने बताया की निराश होकर न्यायालय की शरण लेनी पड़ी । और अब मुकदमा दर्ज किया गया ।

न्यायालय के निर्देश दर्ज हुआ मुकदमा

तहरीर में वेद प्रकाश मिश्र ने कहा है कि उक्त लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर विभिन्न माध्यम से लगभग 20 लाख रूपया लिया और बाद में कहा कि नौकरी नहीं दिलवा सकते। पैसा वापस मांगने पर उक्त लोग मारपीट पर उतर आये और दूकान पर आकर 20 हजार रूपया छीन लिया और तोड़फोड किया था । जिस मामले में न्यायालय के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

×