सपा प्रत्याशी नेहा वर्मा ने घर-घर जाकर मांगे वोट

बस्ती। आगामी 11 मई को होने वाले नगर पालिका परिषद चुनाव के लिये प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दिया है। बुधवार को हुई बारिश और गुरूवार को कड़ी धूप में भी सम्पर्क अभियान जारी रहा।
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अंकुर वर्मा की पत्नी नेहा वर्मा ने कटरा, पुराना डाकखाना के साथ ही अनेक क्षेत्रों में समर्थक महिलाओं की टोली के साथ घर-घर जाकर सपा के पक्ष में मतदान का आग्रह किया। नेहा वर्मा ने कहा कि अवसर मिलने पर शहर का समग्र विकास कराया जायेगा।
महिलाओं के साथ बातचीत में नेहा वर्मा ने कहा कि सत्तारूढ भाजपा के जो लोग वोट मांग रहे हैं उन्हें पहले जनता को बताना चाहिये कि पिछले 10 वर्षो से मतदाताओं ने भाजपा को मौका दिया। भाजपा ने शहर को क्या दिया।
सम्पर्क के दौरान सपा प्रत्याशी नेहा वर्मा के साथ सपा नेत्री इन्द्रावती, बबिता, पारूल, अमृता, विनय, मंजुल, ज्योति के साथ ही अनेक समर्थक शामिल रहे। वे मतदाताओं से सपा के चुनाव निशान साईकिल पर मुहर लगाने का अनुरोध कर रहे थे। जबकि दूसरी ओर नेहा वर्मा के पति अंकुर वर्मा ने सपा के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका परिषद के विभिन्न क्षेत्रों में सम्पर्क कर मतदान का आग्रह किया।

