न्यू प्रहलाद कॉलोनी वासियों ने की कॉलोनी के मुख्य मार्ग चौराहे पर पासिंग कट की मांग

न्यू प्रहलाद कॉलोनी वासियों ने की कॉलोनी के मुख्य मार्ग चौराहे पर पासिंग कट की मांग
बस्ती। जिले के बड़े वन से कंपनी बाग तक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण के साथ सड़क के बीच डिवाइडर लगाने का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। बेहतर आवागमन के लिए जगह जगह क्रासिंग कट विभाग द्वारा बनाए जा रहे हैं।
लेकिन सन्तकबीरनगर हॉस्पिटल के पास कट न बनाए जाने से नाराज मुहल्ले के लोगों ने आज शाम लगभग 4 बजे इकट्ठे होकर कट बनाए जाने की मांग की, लोगों ने बताया कि कट न बनने से तकरीबन 500 से ज्यादा परिवारों को आवागमन में काफी समस्या होगी।
मौके पर विभागीय अधिकारी भी पहुँच गए। उन्होंने आश्वासन दिया कि लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा

