दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, हवेली खास में आज नई टेस्ट सीरीज़ सफलतापूर्वक संपन्न

दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, हवेली खास में आज नई टेस्ट सीरीज़ सफलतापूर्वक संपन्न
बस्ती।(मार्तण्ड प्रभात ) दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सलेंस, हवेली खास में आज नयी टेस्ट सीरीज़ का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आपको अवगत कराना है कि विद्यालय में प्रत्येक माह Allen Institute, Kota (Rajasthan) की टेस्ट सीरीज़ कराई जाती है, जिससे विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, शैक्षिक योग्यता एवं प्रगति का स्पष्ट मूल्यांकन हो पाता है।
यह टेस्ट सीरीज़ कक्षा 9 से प्रारंभ होकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए चैप्टर-वाइज़ आयोजित की जाती है, जिससे उनकी नियमित तैयारी और प्रतियोगी परीक्षाओं की समझ मजबूत होती है। विद्यालय निरंतर विद्यार्थियों की शैक्षिक गतिविधियों को निखारने एवं उन्हें सर्वश्रेष्ठ वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह प्रतियोगिता मुख्यतः JEE, NEET तथा अन्य विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जाती है, जिससे बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास हो सके।
विद्यालय प्रबंधक जे. पी. सिंह एवं प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पूरी टेस्ट सीरीज़ का संचालन एवं पर्यवेक्षण
अनूप पांडे, वेद प्रकाश सिंह, पंकज गुप्ता, शिवम त्रिपाठी, भूपेंद्र त्रिपाठी, लवकुश, अवनीश पाठक, प्रशांत त्रिपाठी, लक्ष्मीकांत, प्रमोद गुप्ता, अशुतोष पाल, त्रिपंजय सहित अन्य सभी शिक्षकों के देखरेख में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।






