Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

बसपा प्रदेशअध्यक्ष ने गायघाट में बसपा चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

बसपा प्रदेशअध्यक्ष ने गायघाट में बसपा चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर विकास करती है बसपा सरकार – विश्वनाथ पाल प्रदेश अध्यक्ष

बस्ती (गायघाट) – बस्ती जिले के नवनिर्मित नगर पंचायत गायघाट में नगर पंचायत अध्यक्ष बसपा प्रत्याशी गुरुदेव निगम ने जन सम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने किया । बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने जनसम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन करते समय बसपा सरकार में संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दिया और बिना भेद – भाव के नगर पंचायत गायघाट का बसपा प्रत्याशी गुरुदेव निगम के समर्थन में भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील किया । बसपा प्रत्याशी गुरुदेव निगम शिक्षित एवं नवयुवक प्रत्याशी है और संघर्षशील ,ईमानदार कर्मठ प्रत्याशी है ।

तीन बार ग्राम पंचायत गाना के ग्राम प्रधान रह चुके नगर पंचायत गायघाट बसपा प्रत्याशी गुरुदेव निगम ने कहा कि तीन बार ग्राम पंचायत गाना के ग्राम प्रधान रहते हुए क्रमबद्ध विकास किया है और नगर पंचायत गायघाट का अध्यक्ष बनने पर नगर पंचायत में सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी।

नगर पंचायत गायघाट में जन सम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन करते समय बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल , के के गौतम , जय हिन्द गौतम , के सी मौर्य , लक्ष्मीचन्द्र खरवार ,बसपा प्रत्याशी गुरुदेव निगम, अवनीश प्रभात , बच्चू लाल राना आदि भारी संख्या में बसपा क्षेत्र के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे। ।

×