निजी हॉस्पिटल से वार्डबॉय द्वारा ऑपरेशन करते अर्धनग्न महिला का वीडियो वायरल वीडियो

निःवस्त्र महिला का ऑपरेशन करते विडियो हुआ वायरल
वार्ड ब्वाय ने महिला का किया ऑपरेशन, न्यूड वीडियो बना कर लगाया स्टेटस।
सीएमओ ने विडियो का लिया संज्ञान,जांच की कही बात
सरकारी डॉक्टर का बताया जा रहा हॉस्पिटल
बस्ती। (संवाददाता)। बस्ती जनपद में फर्जी हॉस्पिटल की कमी नही है।गाली मोहल्ला में खुले ये मानक विहीन हॉस्पिटल अभी तक मरीजों की जान से ही खेल रहे थे लेकिन अब ये महिलाओं की आबरू से भी खेलना शुरू कर चुके है।
ताजा मामला एक वायरल हो रहे वीडियो का है जिसमे एक अर्धनग्न महिला का ऑपरेशन एक वार्ड बॉय बिना किसी डॉक्टर की उपस्थिति के करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह विडियो वार्ड बॉय ने अपने वाट्सएप स्टेटस पर भी लगा रखा था जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया।
सूत्रों की माने तो यह दृश्य कोतवाली क्षेत्र के हरदिया के पास एक निजी अस्पताल के ओटी की बताई जा रही है। इसमें अप्रेन पहने एक युवक महिला का ऑपरेशन करते हुए देखा जा रहा है। ओटी के अंदर का यह वीडियो सार्वजनिक होने के बाद तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। प्रकरण सीएमओ डॉ. आरएस दुबे के संज्ञान में आया तो उन्होंने जांच टीम गठित कर दी है।
सीएमओ ने बताया कि टीम की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

