Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

नोटिस के बावजूद संचालित हो रहे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर होगी कार्यवाही- बीएसए

बस्ती(मार्तण्ड प्रभात)। मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया बड़कऊ वर्मा के निरीक्षण में हर्रैया विकासखण्ड के कई ऐसे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित होते पाए गए जिनको गत दिनों नोटिस देकर बन्द कराया गया था। इन विद्यालयों पर सख्त कार्यवाही की तैयारी है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इन्द्रजीत प्रजापति ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बन्द कराने की कार्यवाही गतिमान है जिसके क्रम में सोमवार तक कुल 119 विद्यालय बन्द कराए जा चुके हैं। सूचना मिली कि हर्रैया विकासखण्ड के कुछ विद्यालय नोटिस के बाद भी संचालित हो रहे हैं।

जिसके क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया बड़कऊ वर्मा ने मौके पर पहुँचकर देखा तो साक्षी एकेडमी हर्रैया, सीआरडी नरायनपुर मिश्र, सीडीएम इंटरनेशनल एकेडमी हाही, आइडियल चिल्ड्रन एकेडमी महुआपार, रामसुंदर प्राण पता विद्यालय हर्रैया, लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल नारायनपुर मिश्र संचालित होते पाए गए।

बीएसए ने बताया कि इन विद्यालयों को पहले नोटिस देकर बंद कराया जा चुका था इसके बावजूद भी इन्हें संचालित किया जा रहा था। किसी भी दशा में इन विद्यालयों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा।

इन विद्यालयों को जल्द ही जुर्माने की नोटिस दिया जाएगा और निर्धारित जुर्माने की राशि वसूलने के साथ ही सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही जनपद में जो भी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हो रहे हैं उनके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारियों की टीम बनाई गई है जल्द ही इन सभी विद्यालयों को बंद कराया जाएगा।

×