Saturday, November 1, 2025
अन्य

नवंबर यातायात माह 2025 का शुभारंभ,पुलिस अधीक्षक ने फीता काट कर किया शुभारंभ

नवंबर यातायात माह 2025 का शुभारंभ,पुलिस अधीक्षक ने फीता काट कर किया शुभारंभ

बस्ती।(मार्तण्ड प्रभात)। नवंबर यातायात माह 2025 का आरंभ शनिवार को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर पुलिस प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस की बाइक रैली को रवाना किया गया जिसके माध्यम से नागरिकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी, यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी, कोतवाल बस्ती, दिनेश चंद चौधरी, थाना पुरानी बस्ती प्रभारी महेश सिंह, महिला थाना प्रभारी शालिनी सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का पालन कर हम दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम यातायात नियमों के पालन करे,और हेलमेट जरूर लगाए।इससे हम भी स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और अपनों को भी सुरक्षित रख सकेंगे।

कार्यक्रम के दौरान लोगों से हेलमेट और सीटबेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने और सड़क नियमों का पालन करने की अपील की गई।