रोडवेज के संविदाकर्मी परिचालक ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान
बस्ती।(संवाददाता गौर)। रोडवेज के संविदा पर परिचालन का कार्य करने वाले युवक ने मालगाड़ी के आगे कूद कर जान दे दी । घटना गौर ब्लॉक के बलुआ समय माता स्थान के निकट की है।
युवक पहचान मोबाइल व पहचान पत्र की मदद से उसकी शिनाख्त परशुरामपुर थाना क्षेत्र के पिटूडा श्रृंगीनारी निवासी राजाबाबू पांडेय (27) पुत्र ओंकार पांडे के रूप में हुई।ओंकार पांडे परिवहन विभाग में संविदा पर परिचालन के पद पर कार्यरत थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम करीब 5.25 बजे युवक बाइक खड़ी करके पटरी से गुजर रही मालगाड़ी के सामने कूद गया।
स्टेशन मास्टर के मेमो पर चौकी प्रभारी टिनिच दुर्गा प्रसाद पांडेय मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने जान दी है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।