Tuesday, September 16, 2025
अन्य

हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस,संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

बस्ती।(मार्तण्ड प्रभात)।रविवार को सुबह बस्ती जनपद के हर्रैया थाना क्षेत्र निवासी एक महिला की घर पर संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे हर्रैया प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। फारेसिक टीम ने भी मौके पर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस महिला की हत्या व आत्महत्या को लेकर खुद ही उलझ गई है।

हर्रैया थाना क्षेत्र के लबदहा गांव नवविवाहिता महिला नेहा पत्नी दीप चंद्र गुप्ता (25) वर्ष शनिवार की रात में पति पत्नी में आपसी विवाद हो गया। के8स्की सूचना महिला ने अपने पिता को दी थी।पिता ने रविवार सुबह आने का आश्वासन दिया था।आने से पहले ही घटना हो गई।

मृतिका की मौत की सूचना पर मायके (महुआ लखनपुर) वाले भी भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। मृतिका के ससुरालियों का कहना है कि नेहा ने छत की कुंडी में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जबकि मायके वालों ने उसकी लड़की को दहेज उत्पीड़न साथ हत्या करने का आरोप लगाया है, जिससे पुलिस हत्या व आत्महत्या को लेकर खुद उलझ गई है।