पीपीए के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश राणा के निधन पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा

बस्ती। पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री उमेश राणा के निधन पर आज पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय महामंत्री स्वर्गीय श्री उमेश राणा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुशील प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया।
पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के पदाधिकारी गणों ने राष्ट्रीय महामंत्री स्वर्गीय श्री उमेश राणा जी को नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनकी आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
इस मौके पर पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबा महन्थ गिरजेश दास,मंडल अध्यक्ष बस्ती,रिजवान खान,मंडल संयोजक बस्ती,जितेंद्र कुमार,जिला महामंत्री बस्ती,महेंद्र प्रताप सिंह,जिला प्रचार मंत्री बस्ती इंद्रभूषण चौबे आदि कई पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

