Sunday, August 31, 2025
बस्ती

प्रधान पर जबरिया जमीन से बेदखल करने की कोशिश का आरोप,जिलाधिकारी से न्याय की मांग

प्रधान पर जबरिया जमीन से बेदखल करने की कोशिश का आरोप,जिलाधिकारी से न्याय की मांग

 बस्ती (संवाददाता) ।बस्ती सदर विकास खण्ड के गौरा निवासी शिवचन्दर यादव पुत्र हरिहरलाल ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बेदखल किये जाने से रोक लगाने की मांग किया है।

शिवचन्दर ने मीडिया में दिए बयान में कहा है कि गाटा संख्या 97 पर मेरा कब्जा है ये जमीन मुझे बंटवारे में मिली है , प्रधान कहना है कि ये जमीन बंजर है इस पर आर आर सी सेंटर बनेगा , रोकने पर मारपीट पर आमादा हो जाते है । शिव चंदर ने कहा कि मेरा हिस्सा दे कर उसके बाद कोई कार्य किया जाए। शिव चंदर का कहना है कि मामले को लेकर मुकदमा दाखिल है और धारा 24 का मामला विचाराधीन है। ऐसे में जब तक पत्थर नसब की कार्यवाही पूरी न हो जाय उसे जमीन से बेदखल न कराया जाय।

पत्र में कहा गया है कि कार्यवाहक ग्राम प्रधान सुमन यादव पत्नी जगदीश यादव, रामबृक्ष यादव आदि तमंचे के बल पर धमकियां दे रहे हैं कि तुम्हें जान से मरवा देंगे और भूमिहीन कर देंगे। इससे वे लोग भयभीत हैं और उनके साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

शिवचन्दर ने मांग किया है कि जब तक न्यायालय का निर्णय न आ जाय उसे जमीन से बेदखल न कराया जाय।